आज दिनांक 14,01, 2021 की सुबह करीब 5:00 बजे नोएडा से आगरा की तरफ यमुना एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 135–136 के बीच मैक्स पिकअप RJ 25 AG 3626 को पीछे से वोल्वो बस बगैर नंबर ने टक्कर मार दी,अमरूद से भरी मैक्स पिकअप पलट गई और मैक्स के ड्राइवर रहीस पुत्र मयउद्दीन निवासी दशहरा मैदान थाना गंगापुर जिला सवाई माधोपुर राजस्थान की डेथ हो गई। कोहरे के कारण दो बस और पीछे टकरा गई, दूसरी बस का नंबर यूपी 75AT 8 319 व तीसरी बस का नंबर DL1PD 1108 है. दुर्घटना में 10 आदमी घायल हुए हैं और घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है तथा मृतक रहीस को मोर्चरी मथुरा पहुंचा दिया गया है क्षतीग्रस्त बसों को रोड से हटवा दिया गया है और रोड चालू करा दिया गया है।